IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविवार को दो जबरदस्त मुकाबले खेले गए। पहले मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स से अपनी हार का हिसाब चुकता किया। वहीं, दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से रौंद डाला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से किंग कोहली का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 54 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेली। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए नाबाद 68 रन ठोके। कोहली-सूर्या बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में अब शामिल हो गए हैं। सूर्या 333 रनों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं, तो कोहली 322 रन बनाकर चौथे नंबर पर काबिज हैं।
हालांकि, ऑरेंज कैप अभी भी निकोलस पूरन के सिर की शोभा बढ़ा रही है। पूरन 8 मैचों में 368 रन ठोक चुके हैं। साई सुदर्शन 365 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा के पास है। कृष्णा 7 मैचों में 14 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, कुलदीप यादव 12 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।