Crakk Movie Public Review: विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) स्टारर फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ (Crakk – Jeethegaa Toh Jiyegaa!) देखने के बाद ऑडियंस का क्या रिएक्शन है ये जान लेते हैं। थिएटर से निकलने के बाद दर्शकों का दावा है कि फिल्म में एक्शन काफी जबरदस्त है। विद्युत ने गजब के स्टंट किए हैं। साथ ही फिल्म में कोई वल्गैरिटी नहीं है ऐसे में आप इसे अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं। बात अगर केमिस्ट्री की करें तो ऑडियंस को उसमें भी कोई कमी नहीं लगी। सभी ने केमिस्ट्री की तारीफ की है। लेकिन नोरा ने अपनी एक्टिंग से सभी को निराश कर दिया। एक्ट्रेस की इन्वॉल्वमेंट फिल्म में कुछ खास नहीं दिखी। दर्शकों का कहना है कि वो तो सिर्फ ग्लैमर के लिए फिल्म का हिस्सा थीं। साथ ही एक्ट्रेस की हिंदी भी लोगों को इरिटेट कर रही थीं।
यह भी पढ़ें: Crakk X Review: विद्युत जामवाल के स्टंट के मुरीद हुए फैंस तो कुछ ने बताया, सिरदर्द है फिल्म
इस फिल्म में गेम का कांसेप्ट फैंस को काफी दिलचस्प लगा। फैंस ने कहा कि उन्हें ये कहानी देख कभी ‘खतरों के खिलाड़ी’ के एपिसोड्स की याद आ गई तो कभी इसने ‘लक’ मूवी की याद दिला दी। कुछ लोगों ने तो इस फिल्म को ‘धूम’ से भी कम्पेयर किया है। कुल मिलाकर गेम का कांसेप्ट सभी को पसंद आया। वहीं, विद्युत जामवाल की एक्टिंग को मिक्स्ड रिएक्शंस मिले हैं।