Sanju Samson:टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने केवल 40 गेंदों पर अपने टी20 करियर का पहला शतक बना दिया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टी20 में फेल होने के बाद उन्होंने तीसरे टी20 मैच में धमाल मचा दिया है। उन्होंने 47 गेंदों पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। ये उनके टी20 करियर का बेस्ट स्कोर है। उनकी इस पारी से टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बज गई है।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में संजू ने साबित कर दिया कि वो टीम इंडिया के लिए लंबी रेस के घोड़े हो सकते हैं। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया से चार खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। इस लिस्ट में पहला नाम ऋषभ पंत का है। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक कुछ भी खास नहीं किया है। ऐसे में अब संजू टीम इंडिया के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बन सकते हैं। इसके अलावा जितेश शर्मा, ईशान किशन और ध्रुव जुरेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: