IPL 2025: आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी की निगाह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पर टिकी हुई है। ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार राहुल का LSG से अलग होना लगभग तय है। ऐसे में राहुल ऑक्शन में उतर सकते हैं। अगर राहुल ऑक्शन में आते हैं तो RCB उन पर बड़ा दांव लगाना चाहेगी। इसके पहले भी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि RCB राहुल को अपनी टीम में चाहती है।
RCB के लिए राहुल एक फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। फाफ डू प्लेसिस की उम्र ज्यादा हो गई है और वो अब RCB फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए राहुल पर इन्वेस्ट कर सकती है। इसके अलावा उनके होने से टीम को एक कप्तान और विकेटकीपर मिल सकता है। इसके अलावा वो लोकल बॉय भी हैं। वहीं, RCB उनके आसपास एक नई टीम भी बना सकता है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: क्यों पुणे टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल? मैच से पहले गंभीर ने किया था समर्थन
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ 2nd Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी पहले दिन का खेल? जानें पुणे का मौसम