Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है। इस बार बंगाल के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने आते ही धमाल मचा दिया है। बंगाल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 170 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की दम पर बंगाल ने 6 विकेट से जीत हासिल की। अपनी इस पारी के दौरान 7 छक्के और 18 चौके भी लगाए। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए थे। लेकिन अभिषेक पोरेल की विस्फोटक पारी के दम पर बंगाल ने 41.3 ओवर में 4 विकेट पर 274 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
बता दें कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने बंगाल के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। ऐसे में आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट जरूर उनकी फॉर्म को देख कर खुश होगा। आईपीएल 2024 में अभिषेक पोरेल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 14 मैच में उन्होंने 159.51 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम ने उन्हें इससे पहले पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: