---विज्ञापन---

Tara Sutaria को छोटे कपड़े पहनना पड़ा महंगा, हाथ से बचाई इज्जत; ट्रोल हो गए बॉयफ्रेंड Veer Pahariya

Tara Sutaria Veer Pahariya: तारा सुतारिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के कपड़े इतने रिस्की थे कि वो खुद ही अनकम्फर्टेबल दिखाई दे रही थीं. इस दौरान वीर उन्हें बचाते हुए दिखाई दिए.

Author Written By: News24 हिंदी | Updated: Sep 17, 2025 15:12
Share :
तारा सुतारिया के लिए वीर बने बॉडीगार्ड. (Photo Credit- Social Media)

Tara Sutaria Veer Pahariya: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की डेटिंग के चर्चे काफी समय से हो रहे हैं. ये दोनों लव बर्ड्स अक्सर साथ दिखाई देते हैं. अब इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने वीर पहाड़िया को ‘बॉडीगार्ड’ का टैग दे दिया है. तारा सुतारिया मंगलवार की शाम एक इवेंट में वीर के साथ दिखाई दी थीं. इस दौरान उन्होंने ऐसे छोटे कपड़े पहने कि बार-बार अपने हाथों से एक्ट्रेस को प्राइवेट पार्ट छुपाने पड़े. तारा सुतारिया अपनी रिवलिंग ड्रेस के कारण नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं. तारा सुतारिया का फैशन अलग ही लेवल पर था और गाड़ी से उतरते हुए वो हद से ज्यादा रिस्की आउटफिट में दिखाई दीं.

तारा की ड्रेस की नेक लाइन काफी डीप और लूज थी. ऐसे में वो गाड़ी से उतरते हुए बार-बार ड्रेस पर हाथ रख रही थीं और उसे ठीक कर रही थीं. इस दौरान वीर उन्हें कैमरे से बचाने और प्रोटेक्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे. वीर कभी तारा के सामने खड़े होते तो कभी पीछे-पीछे चलते. वीर का ये जेस्चर फैंस को पसंद तो आ रहा है, लेकिन लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. गाड़ी से उतरने और बिल्डिंग के अंदर जाने तक, वीर तारा का ख्याल रखते हुए दिखाई दिए. अब एक यूजर ने इस वीडियो को देख लिखा, ‘बॉडीगार्ड बनने के लक्षण हैं इसके.’ एक यूजर ने कहा, ‘लव + रिस्पेक्ट = बॉडीगार्ड.’ तो कोई बोला, ‘बॉडीगार्ड लग रहा है.

---विज्ञापन---

First published on: Sep 17, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.