Vastu Tips: रोटी बनाने के बाद चकला बेलन कभी भी जूठे बर्तनों के साथ नहीं रखने चाहिए. कई लोग घरों में झूठे बर्तनों के साथ ही चकला बेलन रख देते हैं लेकिन यह बहुत बड़ी गलती है. आपको चकला बेलन को तुरंत धोने और पोंछने के बाद जगह पर रखना चाहिए. वरना मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और इससे पितर नाराज होते हैं. यह गलतियां आपके लिए आर्थिक हानि का कारण बन सकती हैं.
चकला बेलन हर बार इस्तेमाल करने के बाद धोकर साफ करके रखें. लकड़ी का चलका बेलन रखने से बचना चाहिए. आप बेलन भले ही लकड़ी का रखें लेकिन चकला पत्थर का ही होना चाहिए. चकला उल्टा करके न रखें वरना इससे वास्तु दोष लगता है. चकला बेलन का टूटना बहुत बड़े संकट के आने का संकेत हो सकता है. आपको टूटे हुए चकला और बेलन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके बारे में अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – आचार्य चाणक्य की चेतावनी, इंसान की बर्बादी का कारण बनते हैं ये 5 लोग, तुरंत बना लें दूरी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









