---विज्ञापन---

वाराणसी में मोदी को चुनौती दे रहे हैं 6 नेता, जानिए पीएम के आगे किसकी कैसी है स्थिति

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनाव के अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होगा। भाजपा से पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 में पहली बार यहां से चुनाव लड़ने वाले मोदी ने आधे से ज्यादा वोट हासिल कर जीत पाई थी। फिर 2019 के चुनाव में उनका वोट शेयर और बढ़ा। जानिए इस बार इस सीट पर उन्हें कौन-कौन से नेता चुनौती दे रहे हैं।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: May 28, 2024 18:16
Share :

Varanasi Lok Sabha Election : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं। इस बार उनके सामने 6 नेता हैं जिनमें कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी उन्हें चुनौती दे रहे हैं। पहली बार मोदी ने 2014 में वाराणसी से चुनाव लड़ा था और 56.37 प्रतिशत वोट पाकर जीत हासिल की थी। 2019 में उनका वोट शेयर और बढ़ा और उन्हें 63.6 प्रतिशत मतों के साथ जीत मिली।

वाराणसी से कांग्रेस ने इस बात अजय राय को उतारा है। INDI गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है। वहीं, बसपा ने अतहर जमाल लारी को उम्मीदवार बनाया है तो अपना दल (कमेरावादी) ने गगन प्रकाश यादव को टिकट दिया है। युग तुलसी पार्टी से कोलीशेट्टी शिव कुमार मोदी को चुनौती दे रहे हैं। इसके अलावा दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

First published on: May 28, 2024 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें