Vaibhav Suryavanshi: इंडिया अंडर-19 टीम के लिए इंग्लिश सरजमीं पर कमाल का प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भी खेलते हुए नजर आएंगे। वैभव ने यूथ वनडे मैचों में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। सूर्यवंशी ने इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेला हुआ है। जहां पर उन्होंने बल्ले से शानदार शतक भी जड़ा है। जिसके कारण ही अब इंग्लैंड की अंडर-19 टीम बेहद दबाव में नजर आ रही है।
वैभव सूर्यवंशी अब टेस्ट फॉर्मेट में बिखरेंगे जलवा
यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। वहीं एक मुकाबले में तो अर्धशतक भी ठोका था। 5 मैचों में सूर्यवंशी ने 29 छक्के और 30 चौके मारे थे। सूर्यवंशी के लंबे-लंबे छक्के देखकर इंग्लिश टीम पहले से ही दबाव में है। ऐसे में 2 टेस्ट मैचों में वैभव सूर्यवंशी का खौफ और भी बढ़ सकता है। सीरीज का पहला मुकाबला 12 मई से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से खेला जाएगा। इन मैचों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: बाबर आजम कैसे कर सकते हैं टी20 टीम में वापसी? पाकिस्तान के कोच ने बताया अजीबोगरीब तरीका