Vaibhav Suryavanshi:आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला बढ़चढ़ कर बोल रहा है। उन्होंने जीटी के खिलाफ धमाकेदा शतकीय पारी खेली थी। साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे। इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। सूर्यवंशी लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं। हालांकि अब उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिल चुका है। बीसीसीआई जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने वैभव को भारतीय अंडर 19 टीम में जगह दी है।
भारतीय अंडर 19 टीम को इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की वनडे और 2 मैचों की 4 दिवसीय टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे को दी गई है। 5 मैचों की वनडे सीरीज 27 जून से होगी, जबकि टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होना है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।