TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

UPL 2024: आज 4 दिग्गज टीमों में होगी भिड़ंत, हार टूर्नामेंट से तय कर सकती है विदाई

Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच नैनीताल एसजी पाइपर्स और हरिद्वर स्प्रिंग एल्मास की टीम के बीच होगा। जबकि, दूसरा मैच यूएसएन इंडियंस और पिथौरागढ़ हरिकेन के बीच खेला जाएगा। इस मैच में हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे की राह मुश्किल हो सकती है। 

Uttrakhand Premier League 2024
Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच नैनीताल एसजी पाइपर्स और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास की टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच यूएसएन इंडियंस और पिथौरागढ़ हरिकेन के बीच खेला जाएगा। पहला मैच शाम साढ़े 3 बजे जबकि दूसरा मैच शाम साढ़े 7 बजे खेला जाएगा। ये दोनों ही मैच देहरादून के राजीव गांघी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। नैनीताल एसजी पाइपर्स अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। जबकि, पिथौरागढ़ हरिकेन ने एक मैच जीते हैं और हरिद्वार स्प्रिंग अल्मास ने 2 मैच में एक मैच जीते हैं व एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वीडियो में देखिए हारने के बाद कौन सी टीम  को नुकसान होगा। ये भी पढ़ें:- UPL 2024: देहरादून दबंग ने हासिल की सीजन की पहली जीत, संस्कार रावत ने 51 गेंदों पर खेली धमाकेदार पारी ये भी पढ़ें:- UPL 2024: कौन हैं दीक्षांशु नेगी? 253.33 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, ताबड़तोड़ पारी से भरा रोमांच  


Topics:

---विज्ञापन---