Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत रविवार से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें से एक टीम देहरादून वॉरियर्स भी है। इस टीम की कमान आदित्य तारे के हाथों में है, जो इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। तारे घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड के लिए खेलते हैं, साथ ही अपनी कप्तानी में मुंबई को रणजी चैम्पियन भी बना चुके हैं। तारे ने News24 के साथ एक्सक्लूसिव बात की है, जिसमें उन्होंने इस लीग में खेलने के अपने अनुभवों को बताया है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें पिछली बार इस लीग में खेलने में काफी मजा आया। इस बार नई टीमें हैं और खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में लिया गया है। इसको लेकर हमारे खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारियां की हैं। इसलिए मुझे लगता है कि जितनी अच्छी क्रिकेट पिछले साल हुई थी, उतनी अच्छी क्रिकेट इस साल भी होगी। इस लीग के जरिए उत्तराखंड का टैलेंट निकलकर सामने आ रहा है।’ पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें:- बीच मैदान जब धोनी पर बुरी तरह भड़के आशीष नेहरा, अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: भारत और बांग्लादेश के बीच कब खेला गया था पहला टेस्ट मुकाबला, क्या था मैच का नतीजा?