Uttarakhand chit fund scam: उत्तराखंड में LUCC नामक चिटफंड कंपनी के घोटाला मामले की जांच कांग्रेस ने सीबीआई से कराने की मांग की है। इस बीच इस मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। जबकि उत्तराखंड बीजेपी के स्थानीय सांसदों ने इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और कंपनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की थी।
मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार की असलियत अब धीरे-धीरे जनता के सामने आ रही है। इन लोगों की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। ये लोग कद और पद देखकर ही फैसला करते हैं। बता दें कि कांग्रेस इस घोटाले में पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकार के परिवार पर आरोप लगा रही है।