Video: उत्तर प्रदेश में स्कूल बंदी की लिस्ट में लखनऊ के सैकड़ों प्राथमिक स्कूल शामिल हैं। यहां पर 1618 स्कूलों में से 133 को मर्जर करने के लिए चुना गया है। पूरे प्रदेश के तमाम जिलों के स्कूलों के नाम मर्ज या फिर बंद करने वाली लिस्ट में हैं। देवरिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के मुताबिक, जिले में कुल मिलाकर 2121 स्कूल हैं। 244 का मर्ज किया जा चुका है। इसी तरह से दूसरे जिलों के स्कूलों की भी लिस्ट सामने आई है।
कुशीनगर में कुल 2464 स्कूल हैं, जिनमें से अब तक 102 प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों की रिपोर्ट शासन को मर्जर के लिए भेजी गई है। यहां 1020 के करीब स्कूल बंद होने की कगार पर हैं। वहीं, रायबरेली में भी कुल 2301 सरकारी प्राथमिक स्कूलों को लिस्ट में रखा गया है, जिसमें से 750 को बंद करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा, गोरखपुर की बात करें, तो यहां 2500 स्कूलों में से 174 स्कूलों को मर्ज किया जा चुका है। पूरी रिपोर्ट वीडियो में देखिए…
ये भी देखें: यूपी पुलिसवाले की 20 गर्लफ्रेंड, 4 राज्यों में 10 से संबंध; पहली पत्नी 23 साल बड़ी