UP Police Constable Exam Paper Leak: यूपी पुलिस पेपर लीक की खबरों के बीच छात्र धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों ने मुख्यमंत्री को टैग करके मैसेज भेजते हुए लिखा कि 17 और 18 फरवरी को हुई परीक्षा की सेकंड शिफ्ट का पेपर लीक हो गया है। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। इस खबर के बाद छात्र प्रदर्शन करने पर उतर गए हैं। वह मांग कर रहे हैं कि पेपर फिर से करवाया जाए।
इन खबरों के बीच News24 की टीम धरने पर बैठे छात्रों से बातचीत करने पहुंची। एक छात्र ने कहा कि भर्ती में धांधली हुई है तो उसपर जांच होनी चाहिए और जब तक जांच पर कोई रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी जाए। जो लोग सक्षम हैं उन्हें नौकरी दी जानी चाहिए। दूसरे छात्र ने बताया कि पेपर में अच्छे नंबर आने के बाद जैसे ही भर्ती पूरी हुई तब सोशल मीडिया या यूट्यूब पर पता चला कि पेपर पहले ही लीक हो चुका है। यहां तक कि छात्रों ने पेपर लीक के सबूत देने से भी साफ मना कर दिया।