Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अब इजराइल और मध्य पूर्व को लेकर कई बातें उठने लगी हैं। ट्रंप चुनाव से पहले इजराइल-गाजा जंग को लेकर अपने बयान दे चुके हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप की इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात भी हो चुकी है। इस मुलाकात में ट्रंप ने युद्ध समाप्ति की समय सीमा भी तय की थी। अब सवाल ये भी है कि क्या अमेरिका अपने पुराने दोस्त इजराइल की मदद जारी रखेगा या नहीं? क्या मिडिल ईस्ट को लेकर अमेरिका अपनी नीतियों में कोई परिवर्तन करने वाला है? इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं दुनियाभर में होने लगी हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा है। हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि इजराइल को गाजा में जंग जल्द समाप्त कर लेनी चाहिए। चुनाव अभियान के दौरान भी ट्रंप ने इस जंग को लेकर कई बयान जारी किए थे। हालांकि नेतन्याहू कह चुके हैं कि फिलहाल वे युद्ध समाप्त नहीं कर सकते। विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…