Urine Infection Causes And Treatment: क्या आपकी कमर में तेज दर्द रहता है? आपको ठीक से भूख नहीं लगती है? कहीं आप यूरिन की समस्या से पीड़ित तो नहीं हो गए हैं? अक्सर कई बार कुछ लोग ऐसी परेशानी का सामना करते हैं, जिसे वो खुलकर बता नहीं पाते हैं और अंदर ही अंदर यह समस्या ज्यादा हो जाती है। कुछ लोगों को खुलकर पेशाब नहीं आता है और बार-बार पेशाब आने जैसा महसूस होता है, लेकिन टॉयलेट जाने पर होता नहीं है।
कई बार इंफेक्शन के चलते पेशाब करने में जलन महसूस होती है और पेट के निचले भाग में दर्द भी होता है। यूरिन इंफेक्शन होने की कई वजह होती हैं। इसके अलावा आपको अलग-अलग तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं। ऐसे में हर किसी को इस बात ख्याल रखना चाहिए। पेशाब से जुड़ी समस्या को भूलकर भी इग्नोर नहीं करें और समय से इसका उपचार लें। कई बार बीमारी गंभीर होने पर आपके लिए घातक साबित हो सकती है।
Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।