AK Sharma viral video: यूपी में उर्जा मंत्री एके सिंह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां पर वे अधिकारी से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एसी कमरों में बैठकर रिपोर्ट तैयार करना बड़ा आसान होता है। आपने एक मिनट में कह दिया कि सब कुछ ठीक है। सरकार के वरिष्ठ मंत्री का सरकारी अधिकारियों के सामने इस तरह से बेबस होना वाकई में हैरान करने वाला था। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में उर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।
वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि आजकल हर पार्टी में नेता जनता से डायरेक्ट कनेक्ट होना चाहता है। वह चाहता है कि जनता मुझे जननायक के तौर पर जाने इसके लिए वह इस प्रकार के शब्दों का सहारा लेता है ताकि जनता के मन में उसके प्रति अच्छी छवि बनी रहे। आइये वीडियो के जरिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?