Video: यूपी के कन्नौज से सामने आया चौंकाना वाला मामला। यहां एक युवक की करंट लगने से मौत पर महिलाओं ने बवाल किया है। दरअसल, यह घटना शुक्रवार की शाम का है जब ठठिया थाना क्षेत्र के पूनर्वा गांव के बिजली कर्मचारी ब्रिजेश की दर्दनाक मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने मुआवजे की मांग के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया था। ब्रजेश बिजली के खंभे पर कुछ काम कर रहा था। उस समय बिजली की सप्लाई बंद थी मगर अचानक सप्लाई चालू होने से ब्रजेश को करंट लगा और उसकी मौत हो गई।
चप्पलों से की SHO की पिटाई
गुस्साई महिलाओं ने जमकर धक्का-मुक्की की और कई पुलिसकर्मियों को घायल भी किया। सिर्फ इतन ही नहीं 2 महिलाओं ने महिला थानाध्यक्ष को भी चप्पलों से पीटा। न्यूज24 की इस वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट…
ये भी पढ़ें- Video: फिर दिखा कन्हैया कुमार का पुराना अंदाज, मशाल लेकर सड़क पर क्यों उतरे?