UP College Masjid Locked Controversy: वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी कॉलेज के बिगड़ते हालातों पर काबू पाने के लिए परिसर में बनी मस्जिद पर ताला लगाया गया था। यह ताला मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने लगाया था। हालांकि बीते दिन मस्जिद पर एक और ताला लटका नजर आया। इसे देखकर काशी का मुस्लिम समुदाय काफी खफा हो गया है। मुस्लिम पक्ष ने मामले पर हंगामा काटना शुरू कर दिया है।
दरअसल मुस्लिम समुदाय का कहना है कि मस्जिद का ताला खोल दिया जाए। उन्हें नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में जाना है। इसी बीच पता चला कि मस्जिद पर एक नहीं बल्कि दो ताले लटके हैं। इसे लेकर मुसलमानों का गुस्सा फूट पड़ा। यूपी कॉलेज में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि दूसरा ताला हमने नहीं लगाया। वहीं पुलिस ने भी ताला लगाने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में सवाल यह है कि यूपी कॉलेज की मस्जिद पर दूसरा ताला कहां से आया? पूरा मामला जानने के लिए देखें यह वीडियो…