UP BJP Tussle: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से ही बीजेपी में खलबली मची हुई है। यूपी में सीएम योगी और केशव मौर्या के बीच की तकरार अब जगजाहिर हो चुकी है। इसके बाद केशव मौर्या की दिल्ली तक परेड यह बता रही है कि हाईकमान का फैसला अभी आना बाकी है। ऐसे में तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में मची इस भगदड़ को लेकर क्या कहते हैं न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन।
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को बंगाल, यूपी और महाराष्ट्र में सबसे अधिक नुकसान हुआ। खबर तो यह भी है कि बंगाल में बीजेपी के 2 सांसद अब पाला बदल सकते हैं। चुनाव में 42 में से बीजेपी को केवल 12 सीटों पर जीत मिली थी। ऐसा ही कुछ हाल महाराष्ट्र का रहा यहां भी पार्टी को सिर्फ 9 सीटों पर जीत मिली। राज्य में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। कल पीएम मोदी ने जिस तरह कार्यकर्ताओं से बीजेपी मुख्यालय में संवाद किया उससे ये संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी अब आने वाले चुनाव में आयातित उम्मीदवारों की बजाय पार्टी मूल काडर के कार्यकर्ताओं को ज्यादा तवज्जो देगी। देखें पूरा वीडियो…