---विज्ञापन---

Union Budget 2024: पीएम अन्न योजना को लेकर बड़ा ऐलान, अगले 5 साल तक मिलेगा मुफ्त राशन

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 23, 2024 12:49
Share :
UNION BUDGET 2024

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में साल 2024-2025 का केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। बजट की शुरुआत उन्होंने महिलाओं, गरीब और किसानों से की। बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं के लिए हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है। बजट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर भी बढ़ा ऐलान किया गया है। इस योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया है यानी अगले पांच साल तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। इस योजना से करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।

वित्त मंत्री ने एग्रीकल्चर और एग्रीकल्चर से जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। बता दें कि पिछले साल के बजट में 1.25 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को 5 किलों तक मुफ्त अनाज मिलता था और अब इस डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खिलाई दही-चीनी

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jul 23, 2024 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें