Uddhav Thackeray News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को गुड न्यूज मिली है। चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को चंदा लेने की परमिशन दे दी है। दरअसल पार्टी के पास विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए फंड नहीं था। शिवसेना में दो फाड़ के बाद से उद्धव ठाकरे वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे, लेकिन अब उद्धव ठाकरे को चुनाव आयोग से बड़ी राहत मिल गई है। विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) को मिलने वाले फंड से पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। लोकसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे को इसकी परमिशन नहीं थी।
शिवसेना (यूबीटी) के महासचिव सुभाष देसाई की अध्यक्षता में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को चुनाव आयोग से मिला था। शिवसेना (यूबीटी) से पहले चुनाव आयोग ने शरद पवार की एनसीपी को भी आम लोगों और निजी कंपनियों से चंदा लेने की अनुमति दी थी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव तीन महीने दूर हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है।