पहलगाम हमले के बाद से ही देश में गुस्से और गम का माहौल है। जहां देखो हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि सरकार बदला कब लेगी? इस बीच एक नाम है जो कश्मीर की फिजाओं में घुल गया है। इस नाम के पीछे दरअसल दो कहानियां है। एक कहानी वीरता और मातृभूमि के लिए बलिदान से जुड़ी है, तो वहीं दूसरी कहानी मासूमों के खून से सनी है।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी युवक आदिल की इन दिनों हर कोई तारीफ कर रहा है। वह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला शख्स था। आदिल पहलगाम में लोगों को घोड़े की सवारी करवाता था। इसके बदले में जो पैसे उसे मिलते थे इससे वह अपनी आजीविका चलाता था। वहीं एक आदिल और जिसे अब कोई याद नहीं रखना चाहता पूरे देश में लोग उसकी मौत की खबर सुनना चाहते हैं। आइये वीडियो के जरिए जानते हैं पूरा मामला…