Video: तुवालू दुनिया का एक ऐसा देश है जो धीरे-धीरे विलुप्त हो रहा है। दरअसल, ये देश दुनिया का सबसे छोटा सा द्वीप है। ये समंदर में समा रहा है। क्लाइमेट चेंज की मार झेल रह यह देश ऐसे खतरे में है, जो शायद सुनने में भी अजीब लग सकता है। यहां के लोग तेजी से दूसरे देश में पलायन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में शरण लेने के लिए लोगों ने आवेदन भी शुरू कर दिए हैं।
एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता
तुवालू को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यहां समुद्र का जलस्तर दुगनी रफ्तार से बढ़ रहा है। अगले ढाई दशक तक तुवालू का नामो निशान ही मिट जाएगा। NASA की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि पिछले 30 सालों में यहां के समुद्र का जलस्तर लगातार बढ़ा है। पूरी रिपोर्ट न्यूज24 के वीडियो में देखें…
ये भी पढ़ें- Video: क्या हरियाणा में बंद हुई PM आयुष्मान भारत योजना, देखें न्यूज24 की स्पेशल रिपोर्ट