Astro Tips: पेड़ों की जड़ों को धारण करने से रत्न धारण करने के समान ही फल मिलता है. लेकिन आपको ज्योतिषी की सलाह पर इन्हें धारण करना चाहिए. रत्न या पेड़ की जड़ वहीं धारण करें जिससे संबंधित ग्रह आपको विपरित फल दे रहा है. ज्योतिष शास्त्र में बताए गए पेड़ की जड़ों के इन उपायों से कई लाभ मिलते हैं. यह तरक्की, पैसा और परिवार के लिए लाभकारी होती है.
बेल की जड़ सूर्य ग्रह से संबंधित होती है. अगर कुंडली में सूर्य नीच अवस्था में है तो आपको रविवार के दिन बेल के पेड़ की जड़ को धारण करना चाहिए. आप बेल के पेड़ की दो मीटर जड़ गुलाबी कपड़े में बांधकर पुरुष दाएं हाथ पर और महिला बाएं हाथ पर बांध लें. इसे गले में भी धारण कर सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Chanakya Niti: रिश्ते और प्यार में हर बार मिलता है धोखा तो न करें ये गलतियां, आचार्य चाणक्य ने बताया
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।









