Tim David: आईपीएल 2025 में 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में आरसीबी की ओर से टिम डेविड ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी। बारिश की वजह से मैच 14 ओवर का खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी आरसीबी ने 42 रन पर ही 7 विकेट खो दिए थे। इसके बाद टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए। हालांकि पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से हरा दिया। इसके बाद भी टिम डेविड को 5 बड़े अवॉर्ड मिले। टिम डेविड ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही टीम की लाज बचाई थी। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
Tim David lit up ನಮ್ಮ Chinnaswamy with his maiden IPL 5️⃣0️⃣! ✨
---विज्ञापन---For striking over 1️⃣9️⃣0️⃣ against Punjab, he’s been named our NVY TV Player of the Match. Timmy receives a 43-inch LED TV, renowned for its razor-sharp picture quality and unmatched color! 📺✨#PlayBold #ನಮ್ಮRCB… pic.twitter.com/I61Y8TCkz0
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 19, 2025
---विज्ञापन---