तेजस्वी प्रकाश खुद से 9 साल बड़े एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। इनकी शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब सामने आया है कि शादी से पहले ही ये दोनों एक छत के नीचे रह रहे हैं। इनके लिव इन रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। तेजस्वी प्रकाश अपने पेरेंट्स के कहने पर करण के साथ लिव इन में रह रही हैं और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। तेजस्वी ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें खुद लिव इन में रहने की इजाजत दी थी।
एक्ट्रेस के पेरेंट्स को इनके ब्रेकअप का डर था। दरअसल, तेजस्वी के आखिरी ब्रेकअप के बाद उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वो लिव इन में रहें। उनका कहना था, ‘तुम्हें रहना पड़ेगा और तय करना होगा, क्योंकि तुम्हारा मन बहुत चंचल है।’ तेजस्वी बोलीं कि उनका परिवार राजी था और करण का भी। एक्ट्रेस का कहना है कि ये पूरी तरह से लिव इन नहीं है क्योंकि वो किसी दूसरे राज्य से नहीं आई हैं या फिर मुंबई में किराए पर नहीं रहतीं।