IND vs NZ Playing 11: चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मिली हार के बाद पांचवें और आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वाइजैग में खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाज पहली बार सीरीज में फ्लॉप रहे थे और 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 165 रन बनाकर ढेर हो गई थी.
ये भी पढ़ें: स्टीव वॉ से ‘पंगा’, फिर एक रन देकर झटके 7 विकेट, 32 गेंदों में कर दिया कंगारू बैटिंग ऑर्डर साफ!
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह टीम इंडिया का आखिरी मैच भी होगा. पांचवां टी-20 में लगातार चार मैचों में फ्लॉप रहे संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. टीम इंडिया संजू की जगह पर ईशान किशन को बतौर ओपनर आजमा सकती है. वहीं, अगर अक्षर पटेल फिट होते हैं, तो उनका कमबैक भी हो सकता है. अक्षर अगर टीम में लौटते हैं, तो हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









