IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जाएगा। हेडिंग्ले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल का कहना है कि बुमराह के खेलने पर फैसला आखिरी समय पर लिया जाएगा।
बुमराह को अगर प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाता है, तो अर्शदीप सिंह अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। अर्शदीप के पास इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव मौजूद है। शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में शार्दुल की जगह पर टीम मैनेजमेंट नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दे सकती है। वहीं, कुलदीप यादव या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को चांस मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।