IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया की वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों से लेकर शुभमन गिल को सौंप दी गई है. हालांकि, एकदिवसीय सीरीज में विराट कोहली और हिटमैन बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. कोहली-रोहित लगभग 7 महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे.
वनडे सीरीज में शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी का आगाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं. वहीं, नंबर तीन की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर होगी. श्रेयस अय्यर नंबर चार पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे, तो केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: उलटफेर का शिकार होने से बची इंग्लैंड टीम, जी-जान लगाने के बावजूद बांग्लादेश के हिस्से आई हार
अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी को भी प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. फास्ट बॉलिंग की कमान अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी, तो उनका साथ सिराज और हर्षित राणा देते हुए नजर आएंगे. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.