Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई की धरती पर होनी है। टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का आगाज जल्द ही होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर 19 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान कर सकते हैं। फॉर्मेट इस बार टी-20 वाला है, तो टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। वहीं, उपकप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी जा सकती है।
हालांकि, सिलेक्टर्स श्रेयस अय्यर को इस बार मौका देने के मूड में नहीं हैं। अय्यर के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल को भी टीम में चांस मिलने के आसार बेहद कम हैं। वहीं, शिवम दुबे और रियान पराग का भी टीम से पत्ता कट सकता है। रिंकू सिंह की हालिया फॉर्म अच्छी ना होने के बावजूद भी उन्हें टीम में मौका मिलने की बात सामने आ रही है। जसप्रीत बुमराह एशिया कप में रंग जमाते हुए नजर आएंगे और उनका साथ अर्शदीप सिंह देंगे। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।