Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। वहीं, 14 सितंबर को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले हफ्ते होना है। श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
हालांकि, जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन सिलेक्टर्स की पहली पसंद होंगे। वहीं, जितेश शर्मा को बतौर बैकअप टीम में रखा जा सकता है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर होगी। अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।