Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से यूएई की धरती पर 8 देशों के बीच एशिया कप की ट्रॉफी के लिए घमासान होना है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम का ऐलान सिलेक्टर्स 19 अगस्त को कर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन पहली पसंद हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं टूर्नामेंट के पहले मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11।
ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, नंबर तीन की जिम्मेदारी संजू सैमसन या सूर्यकुमार संभाल सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का खेलना तय माना जा रहा है।
यूएई की कंडिशंस को देखते हुए वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट तिलक वर्मा और रिंकू सिंह में से किसी मौका देता है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।