Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी गई है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत सिलेक्टर्स की पहली पसंद रहे हैं। हालांकि, टीम में केएल राहुल को भी शामिल किया गया है। कुलदीप यादव भी फिट होकर टीम में लौट आए हैं। टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। मगर सवाल यह उठता है कि गिल ओपनर की भूमिका निभाएंगे, तो ऑस्ट्रेलिया में शानदार बैटिंग करने वाले यशस्वी किस पोजीशन पर खेलेंगे?
माना जा रहा है कि यशस्वी को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है और वह तभी प्लेइंग 11 में नजर आएंगे, जब कोई बल्लेबाज चोटिल होगा। नंबर तीन की पोजीशन विराट कोहली के लिए फिक्स दिख रही है।
हालांकि, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसे चुनती है। राहुल ने बतौर कीपर वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ऐसे में माना जा रहा कि उन्हें पंत पर तरजीह मिल सकती है।