Electoral Bond News: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद भी चुनावी बॉन्ड का मुद्दा चर्चा में है। राजनीतिक पार्टियों को चुनावी बॉन्ड देने वाली 1300 कंपनियां अब मुश्किल में आ गई हैं। आयकर विभाग ने कई कंपनियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं। इंफोसिस, एंबेसी ग्रुप, आदित्य बिड़ला ग्रुप, जेएसडब्लू स्टील, टॉरेंट फार्मा, भारती एयरटेल और एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स जैसी कई कंपनियां टैक्स डिपार्टमेंट के निशाने पर आ गई हैं।
बता दें कि 2018 में चुनावी बॉन्ड स्कीम स्कीम लागू होने के बाद से इन कंपनियों ने राजनीतिक पार्टियों को 16,518 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। हालांकि इसी साल 15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताया था। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को चंदे की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया था। अब इन कंपनियों पर आयकर विभाग की नजर है। वहीं आयकर विभाग से बचने के लिए कंपनियों ने वित्त मंत्रालय का रुख करना शुरू कर दिया है।