T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को BCCI ने 125 करोड़ रुपये का इनाम दिया है। ये इनाम खिलाड़ियों को विश्व कप का खिताब जीतने के लिए दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा अमीर क्रिकेट बोर्ड है। लेकिन एक समय ऐसा भी था कि जब यही भारतीय क्रिकेट बोर्ड कंगाल हुआ करता था।
भारतीय टीम ने 1983 के वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और विश्व चैंपियन बनकर टीम इंडिया लौटी तो इस बोर्ड के पास खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए पैसा ही नहीं था। क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज गायिका लता मंगेश्कर से मदद मांगी और उनका एक प्रोग्राम आयोजित कर पैसा इकट्ठा किया। इसके बाद विश्व विजेता खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया था।
ये भी पढ़ें:- इंडियन क्रिकेट टीम से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखें क्या हुई बातचीत
इसके बाद 2007 में जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तो खिलाड़ियों को 10 करोड़ रुपये का इनाम मिला था। युवराज सिंह को शानदार प्रदर्शन के लिए 1 करोड़ रुपये का इनाम अलग से बोर्ड की ओर से दिया गया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता। इसमें BCCI ने खिलाड़ियों को 2-2 करोड़ रुपये का इनाम दिया था। वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम को कैसे पुरस्कार बांटे गए और इसका सफर कैसा रहा? इसे आप वीडियो में देख सकते हैं –
ये भी पढ़ें:- इस खास बस में सवार होकर निकलेंगे चैंपियंस, मुंबई में होगा खिलाड़ियों का स्वैग से स्वागत