T20 World Cup 2024: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन खेला जा रहा है। इसके बाद टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी। इस बार टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी। 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में इस बार 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। ऐसे में सभी टीमों ने इस ICC इवेंट की तैयारी शुरू कर दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी टी20 विश्व कप तैयारी में जुटी हुई है। हालांकि, बाबर आजम की सेना बैट और बॉल से नहीं बल्कि बंदूकों के साए में विश्व कप की तैयारी कर रही है। सोशल मीडिया पर टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2009 में टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान फाइनल तक पहुंची थी, जहां उन्हें इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। देखें पूरी रिपोर्ट:–