Syria Violence : सीरिया में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प चल रही है। यह हिंसा तब शुरू हुई, जब वर्तमान सरकार HTS के पक्ष में गोलियां चलाने वाले बंदूकधारियों ने बदले की भावना में असद के समर्थकों की हत्या की। पिछले दो दिनों में 100 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
सीरियाई मानवाधिकारी वेधशाला के अनुसार, हिंसक झड़प में 745 निर्दोष लोग मारे गए। अधिकांश लोगों को पास से गालियां मारी गईं। सुरक्षा बलों के 125 सदस्यों और असद से जुड़े सशस्त्र गुटों के 148 उग्रवादियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरिंदों ने औरतों को नंगा घुमाकर क्यों निकाली परेड? मुस्लिम देशों में फिर शिया-सुन्नी की जंग क्यों? सीरिया में क्या है जंग का इतिहास? पूरे विवाद में ईरान, इजरायल और रूस का क्या रोल? असद के शिया समर्थक और HTS के सुन्नी में कौन सही? वीडियो के जरिए 5 पॉइंट में समझें सबकुछ।