Bashar al-Assad: सीरिया से निकलकर रूस में शरण लेने के बाद पूर्व राष्ट्रपति Bashar al-Assad का पहला बयान आया है। अल-असद के नाम से टेलीग्राम चैनल पर उन्होंने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वह विद्रोही बलों से लड़ाई जारी रखने की योजना बना रहे थे, लेकिन उससे पहले ही रूस ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया। बता दें फिलहाल सीरिया में अबू जुलानी के नेतृत्व वाले गुट हयात अल शाम का कब्जा है।
बशर अल असद ने अपने बयान में कहा कि 8 दिसंबर को ऐसे हालात बन गए कि उनके पास सीरिया से निकल जाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था। आगे अपने बयान में उन्होंने उम्मीद जताई कि दमिश्क एक दिन फिर से आजाद होगा। उन्होंने कहा कि सीरिया के बारे में गलत बयानबाजी की गई हैं।आतंकवादी गुटो ने दमिश्क में घुसपैठ की, हमिमीम एयरबेस में रूसी सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले के बाद मैंने मॉस्को जाने का फैसला किया।