Suryakumar Yadav: टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया की टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी गई थी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सूर्या की कैप्टेंसी में भारतीय टीम तो धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन खुद स्काई का बल्ला खामोश हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में सूर्या बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अपने पसंदीदा फॉर्मेट में ही सूर्यकुमार इन दिनों रनों के लिए तरस रहे हैं।
Suryakumar Yadav out for a 3-ball duck! 😲 #INDvsENG pic.twitter.com/bD5b3tjiSE
---विज्ञापन---— Over and out (@Over_and_out1) January 22, 2025
सूर्यकुमार ने पिछली 9 पारियों में सिर्फ 172 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतक निकला है। बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन की पारी को छोड़ दें, तो बाकी आठ इनिंग्स में भारतीय कप्तान ने मात्र 97 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में वरुण की घातक गेंदबाजी और अभिषेक की ताबड़तोड़ बैटिंग के बूते टीम इंडिया आसानी से मैदान मारने में सफल रही, लेकिन बचे हुए चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम को अगर जीत दर्ज करनी है तो सूर्या को बल्ले से रंग जमाना होगा।