---विज्ञापन---

VIDEO: कप्तान बनते ही छूमंतर हुई सूर्यकुमार की फॉर्म, पसंदीदा फॉर्मेट में ही ‘SKY’ का हाल बेहाल

टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला उनके पसंदीदा फॉर्मेट में ही खामोश चल रहा है। सूर्या ने पिछली 9 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक जमाया है।

Author Edited By : Shubham Mishra
| Updated: Jan 24, 2025 22:28
Share :
Surya Kumar Yadav

Suryakumar Yadav: टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया की टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी गई थी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सूर्या की कैप्टेंसी में भारतीय टीम तो धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन खुद स्काई का बल्ला खामोश हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में सूर्या बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अपने पसंदीदा फॉर्मेट में ही सूर्यकुमार इन दिनों रनों के लिए तरस रहे हैं।


सूर्यकुमार ने पिछली 9 पारियों में सिर्फ 172 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतक निकला है। बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन की पारी को छोड़ दें, तो बाकी आठ इनिंग्स में भारतीय कप्तान ने मात्र 97 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में वरुण की घातक गेंदबाजी और अभिषेक की ताबड़तोड़ बैटिंग के बूते टीम इंडिया आसानी से मैदान मारने में सफल रही, लेकिन बचे हुए चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम को अगर जीत दर्ज करनी है तो सूर्या को बल्ले से रंग जमाना होगा।

---विज्ञापन---
First published on: Jan 24, 2025 10:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें