Precautions To Be Taken In November 2025 By Libra: सूर्य ग्रह को नवग्रहों में पहला स्थान प्राप्त है, जिस कारण उन्हें ग्रहों का राजा भी कहा जाता है. इसके अलावा सूर्य ग्रह व्यक्ति के मान-सम्मान, पिता से रिश्ता, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, ऊर्जा और साहस का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, 16 नवंबर 2025 तक कुछ राशियों को सूर्य गोचर के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ेगा, जिसमें तुला राशि के जातक भी शामिल हैं. इस दौरान तुला राशिवालों के आत्मविश्वास में कमी आएगी और इनकम भी प्रभावित होगी. इसके अलावा दिनभर थकान रहेगी. ऐसे में इन्हें कई बातों पर ध्यान देना होगा. जैसे कि जल्दबाजी में कोई काम न करें और बात-बात पर लोगों को अहंकार न दिखाएं.
साथ ही छोटी बातों को इग्नोर करें और बात-बात पर तनाव न लें. अगर आप जानना चाहते हैं कि तुला राशिवाले इस महीने किस गलती के कारण मुश्किल में फंस सकते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar: 29 नवंबर से पहले इन 3 राशियों को मिलेगी अपार सफलता, शुभ रहेगा शुक्र गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









