ज्योतिष शास्त्र में सूर्य, बुध, शनि, शुक्र और राहु ग्रह का खास महत्व है। ये ग्रह समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, अप्रैल महीने की शुरुआत में सूर्य, बुध, शनि, शुक्र और राहु ग्रह कन्या राशि के जातकों की कुंडली में 7वें भाव में रहेंगे, जिसके कारण इनकी परेशानियां बढ़ेंगी। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में मुश्किलें बढ़ेंगी। इसके अलावा सेहत भी खराब हो सकती है। जो लोग साझेदारी में काम करते हैं, उन्हें नुकसान होने की संभावना ज्यादा है।
अप्रैल महीने में केतु आपकी राशि के पहले भाव में रहेंगे, जिसका सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। खासतौर पर एंजाइटी और डिप्रेशन की समस्या होने की संभावना अधिक है। हालांकि 7 अप्रैल को बुध के मार्गी होने से कारोबार में थोड़ा सुधार हो सकता है। लेकिन काम में किसी भी तरह की लापरवाही न दिखाएं। यदि आप जानना चाहते हैं कि कन्या राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह में कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे, तो इसके लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।