Surbhi Jyoti And Sumit Suri Wedding: टीवी की ‘जोया’ और फेमस ‘नागिन’ अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हम बात कर रहे हैं सुरभि ज्योति की जो अपने पिया के घर जाने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 दिन बाद 27 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ सुरभि शादी के बंधन में बंधेंगी जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बात का खुलासा होते ही एक्ट्रेस के फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर उनके होने वाले दूल्हे राजा कौन हैं?
सेट पर दे बैठे थे दिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभि ज्योति और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी दोनों काफी वक्त से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। दोनों पहली बार ‘हांजी द मैरिज मंत्रा’ में दिखाई दिए थे। इस म्यूजिक वीडियो में दोनों ब्राइड और ग्रूम के लुक में दिखे थे। बताया जाता है कि दोनों यहीं से एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे।
सुमित सूरी का वर्क प्रोफाइल
सुमित सूरी के वर्क प्रोफाइल की बात करें तो वो जाने-माने एक्टर हैं, जिन्हें अब तक कई टीवी एड्स में देखा जा चुका है। साल 2011 से अपना करियर शुरू करने वाले सुमित को 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर्निंग’ में देखा गया था। इसके अलावा वो ‘बबलू हैप्पी है’, ‘वॉर्निंग 3डी’ और ‘व्हाट द फिश’ जैसी कुछ फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Good News! बिना शोर मचाए शादी करने जा रहीं Surbhi Jyoti, इस जगह बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे