Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी के बाद सीएम पद से इस्तीफा देने का दबाव है। वहीं, मंगलवार को दिल्ली के 66 आप विधायकों और निगम पार्षदों ने सीएम आवास पवर सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। अपना समर्थन देते हुए उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर से सरकार चलाने और इस्तीफा न देने अपील की है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अजय रस्तोगी ने सीएम अरविंद केजरीवाल सलाह दी है।
केजरीवाल को सीएम पद छोड़ देना चाहिए
पूर्व जज ने एक मीडिया एजेंसी को दिए बयान में कहा कि केजरीवाल को सीएम पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने सीएम को सुझाव दिया है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति के लिए पद पर बने रहना अच्छा नहीं है। उनका कहना था कि जेल में हर दस्तावेज को जेल अधीक्षक के पास से गुजरना पड़ता है। ऐसे में अगर सरकार की फाइल अंदर जाती है तो इससे दिल्ली सरकार के कामकाज में गोपनीयता नहीं रह जाएगी।