---विज्ञापन---

शार्दुल पर गाज गिराओ, इस गेंदबाज को एजबेस्टन में खिलाओ, दूसरे टेस्ट के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी प्लेइंग 11

Gavaskar IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया को प्लेइंग 11 में बदलाव करने की सलाह दी है।

Author Written By: News24 हिंदी | Updated: Jun 26, 2025 18:22
Share :
Shardul Thakur

IND vs ENG: पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड ने 371 रनों के बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अब सीरीज का अगला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाना है। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया को अपने प्लेइंग 11 में बदलाव करना होगा।

गावस्कर के अनुसार, एजबेस्टन टेस्ट में कुलदीप यादव को मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एजबेस्टन में कलाई के स्पिनर को पिच से मदद मिल सकती है ऐसे में कुलदीप इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। गावस्कर का मानना है कि शार्दुल ठाकुर की जगह पर कुलदीप को अंतिम ग्यारह में जगह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट को वॉशिंगटन सुंदर की तरफ भी देखना चाहिए। एजबेस्टन में टीम इंडिया अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

---विज्ञापन---

First published on: Jun 26, 2025 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें