---विज्ञापन---

जातिसूचक शब्द को ब्रांड बनाने वाले शख्स कौन? राहुल गांधी के साथ वायरल हुई तस्वीर

Who is Sudheer Rajbhar Chamar Studio Founder: सोशल मीडिया पर चमार स्टूडियो के संस्थापक सुधीर राजभर के चर्चे हैं। दलित समुदाय की पहचान को सशक्त बनाने के लिए एक ब्रांड खड़ा करने वाले और जाति को अपनी पहचान बनाने वाले सुधीर राजभर के बारे में जान लेते हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Mar 8, 2025 11:42
Share :
Who is Sudheer Rajbhar Chamar

Who is Sudheer Rajbhar Chamar Studio Founder: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को धारावी का दौरा किया और मुंबई दौरे के दौरान चमार स्टूडियो के सुधीर राजभर से मुलाकात की। इसके बाद से ही सोशल मीडिया में एक ही नाम  सुधीर राजभर सुनाई दे रहा है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की। बात सुधीर राजभर की करें तो वो उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले जिन्होंने अपनी जाति को अपना व्यवसाय और अपनी पहचान बना लिया। सुधीर ने जातिवाचक शब्द चमार के प्रति सम्मान वापस लाने के लिए इस ब्रांड को बनाने का फैसला लिया। दरअसल चमार जाति के लोग आमतौर पर चमड़े का काम करते हैं, इसलिए सुधीर ने चमड़े का काम किया और चमार नाम का एक ब्रांड बना लिया। इस स्टूडियो की शुरुआत साल 2018 में की गई।

उन्होंने इकोनॉमी टाइम्स से बातचीत में बताया कि उन्होंने मुंबई में अधिकतर दलित मोची के साथ काम की शुरुआत की थी। चमार स्टूडियो का काम बढ़ने लगा तो धारावी की कुछ टंगरी में लेदर के क्राफ्ट्समैन से उनकी मुलाकात हुई और शुरू हुआ फैशनेबल बैग्स और टाटे बैग बनाने का सिलसिला। इस स्टूडियो के प्रोडक्ट्स की कीमत 1500 से 6000 रुपये तक है। सुधीर राजभर और उनके चमार स्टूडियो के बारे में जानने के लिए देखें News24 का पूरा वीडियो।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 08, 2025 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें