---विज्ञापन---

VIDEO: स्टीव स्मिथ ने बनाया नया रिकॉर्ड, लंका में स्टार बल्लेबाज का बजा डंका

Steven Smith: स्टीव स्मिथ ने कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है।

| Updated: Feb 7, 2025 23:15
Share :

Steven Smith: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। आखिरी मुकाबला 6 फरवरी से खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक बनाया और कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। स्मिथ पहले टेस्ट मैच में भी श्रीलंका के खिलाफ शतक जमा चुके हैं। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी ने कमाल कर दिया। स्मिथ सबसे कम टेस्ट पारी में 36 टेस्ट शतक लगाने वाले अब दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने 206 टेस्ट पारियों में 36वां शतक जमाया।

इस मामले में स्मिथ ने कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। संगकारा ने 210 पारियों में 36 टेस्ट शतक लगाया था, जबकि तेंदुलकर को 218 पारियों का सहारा लेना पड़ा था। स्मिथ दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 120 रन बनाकर नाबाद हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Feb 07, 2025 11:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें