‘बिग बॉस 4’ की विनर और मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की शादीशुदा जिंदगी हमेशा ही विवादों में घिरी रही है। दोनों ही शादी में श्वेता को सिर्फ दर्द ही मिला। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता तिवारी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शादी टूटने पर पति से एलिमनी ली नहीं, बल्कि पति को एलिमनी दी थी। राजा चौधरी ने फ्लैट के बदले बेटी पलक को छोड़ने का वादा किया था। आपको बता दें, श्वेता तिवारी और राजा चौधरी ने साल 1998 में कोर्ट मैरिज की थी।
इनके पेरेंट्स इस शादी के खिलाफ थे। हालांकि, बाद में श्वेता और राजा की शादी में दरार आने लगी और श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाया। साल 2012 में एक्ट्रेस ने राजा चौधरी से तलाक ले लिया, लेकिन तलाक के बाद श्वेता की मुश्किलें बढ़ गईं। करीब 5 साल तक इनका केस चलता रहा और राजा की जिद्द पर खूब बवाल हुआ था। वो एक फ्लैट अपने नाम चाहते थे। राजा ने फ्लैट उनके नाम ना होने पर श्वेता को तलाक देने से मना कर दिया था। राजा ने फ्लैट के बदले बेटी तक को अपनाने से मना कर दिया था।