शुक्र ग्रह को नवग्रहों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। शुक्र देव एक तय समय के बाद गोचर करते हैं, जिसका प्रभाव व्यक्ति के रिश्ते, सुंदरता, धन और भौतिक सुख आदि पर पड़ता है। हालांकि जिन लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है, उनके सुख-सुविधाओं में कमी नहीं आती है। साथ ही उनकी स्किन हर समय चमकती रहती है।
वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, मई माह के अंत में वृश्चिक राशि के जातकों की जन्म कुंडली में शुक्र देव अपने भाव से छठे भाव में विराजमान रहेंगे, जिसके कारण कुछ अप्रत्याशित खर्चे हो सकते हैं। इसलिए वृश्चिक राशि के लोग बचत पर ध्यान दें और किसी को भी उधार देने या लेने से बचें।
हालांकि, मई माह के अंत में वृश्चिक राशि के लोगों के आमदनी के कुछ नए स्रोत बनने के योग हैं। इसके अलावा नौकरी और कारोबार में भी धन लाभ होने की संभावना है। यदि आप जानना चाहते हैं कि मई माह के मध्य में वृश्चिक राशि वालों की आमदनी कैसी रहेगी तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Numerology: मेहनत छोड़ शॉर्टकट से हासिल करते हैं सफलता, जानें इन तारीखों पर जन्मे लोगों का राहु से क्या है संबंध?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।